फैक्ट चेक: क्या रेलवे ने प्लटेफॉर्म टिकट मूल्य बढ़ा दिया है? जानें वायरल दावे का सच
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
- रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का किया दावा
- पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया के इस युग में हर दिन हजारों-लाखों सूचनाओं का आदान-प्रदान विभिन्न प्लेटफ़ॉर्मों पर होता रहता है। इनमें से कुछ सूचनाएं जहां सही होती हैं तो कुछ फर्जी। इन सूचनाओं में कुछ दावे ऐसे होते हैं जो लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से वायरल किए जाते हैं। ऐसा ही एक दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है।
पड़ताल - वायरल दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने इसकी पड़ताल की है। एजेंसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताया, 'एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है।' एजेंसी ने आगे बताया कि यह दावा भ्रामक है। केंद्र सरकार द्वारा प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 रुपए का शुल्क ही निर्धारित है।
ऐसे करायें फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।